बालक बालिकाओं का हुआ कोविड-19 टीकाकरण
नरसिंहपुर:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना में विगत दिवस 3 जनवरी 2022
को
15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया बालक बालिकाओं कोआज वह दिन है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे खासकर परिजन कोविड-19 के मामलों को लेकर बच्चों के के प्रति चिंता होती थी
वैक्सीन लगवाने पहुंचे बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला
चिकित्सा अधिकारी
डा, शोभना पटेल के नेतृत्व में जो नोडल अधिकारी थी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया
बच्चों को समझाइश दी गई थी कि खाली पेट न आए कुछ नाश्ता कर कर ही टीकाकरण कराने आए
साथ में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर भी अनिवार्य होगा 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं को वैक्सेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया दिनांक 1 जनवरी 2022 से उपलब्ध करा दी गई है
शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय धमना में कुल संख्या बालक बालिकाओं की 472 में से 401 को कोबिड 19 का टीकाकरण हो चुका है
इस वैक्सीन कार्यक्रम में सहयोग स्कूल प्राचार्य गोविंद बड़कुर और शिक्षक गण- राजेश राजपूत, राज कुमार मेहरा, मनीष चौकसे,पी,एस कोरब,
प्रीति चौरसिया, शैलेश सरसैया, नारायण झारिया, राजा ठाकुर, संध्या नेमा, एवं स्वास्थ्य विभाग से कल्पना राजपूत ,सूर्या पटेल भावना ठाकुर, सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे