बनवारी में शिक्षक हुए सम्मानित
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बनवारी की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में आयोजित मात पिता पूजन कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को अतिथियों पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, प्राचार्य राजेश बरसैयां, प्रभारी बीआरसी संदीप स्थापक, वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण चौकसे ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षा चेतना अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मानित हुए शिक्षको में प्राचार्य राजेश बरसैयां, के के राजोरिया, शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी, शेख़ जाफर खान,प्रीतम रूसिया, शिवदयाल साहू, योगेन्द्र सिलावट,पवन राजौरिया,ब्रजेश श्रीवास, देवेंद्र दिवाकर, माया चौरसिया , बंशीलाल अहिरवार आदि शामिल है। विदित हो की कार्यक्रम में अतिथियों सहित शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटैल एवं ब्लॉक संवाहक भानु राजपूत ने मंच से शिक्षा चेतना द्वारा जिले में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की थी । सम्मानित शिक्षको को जिले के साथी शिक्षको ने शुभकामनाएं दी है।