प्रियंका अग्रवाल राज्य स्तर पर करेंगी संभाग का प्रतिनिधित्व
गाडरवारा। साईंखेड़ा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम टिमरावन की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला की नवाचारी प्राथमिक शिक्षिका एवं गाडरवारा निवासी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल राज्य स्तरीय टीएलएम मेले में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि विगत दिवस जबलपुर के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय टीएलएम मेले में श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी विषय मे प्राथमिक स्तर पर व्याकरण कैलेंडर से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतिकरण कर संभाग स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन, डीपीसी एस के कोष्ठी, बीईओ प्रतापनारायण , संकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल, बीआरसी गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा जनशिक्षक नेपाल झारिया सहित अनेक शिक्षको ने शुभकामनाएं दी है।