प्रश्नमंच प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी
गाडरवारा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं हेतु प्रश्नमंच प्रतियोगिता के कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला स्तर पर 16 मार्च को 6 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं हेतु शाला स्तर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है। शाला स्तर पर चयनित छात्र छात्राएँ 23 मार्च को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर सहभागिता करेंगे। 28 मार्च को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता होगी एवं 25 अप्रेल को जिला स्तर एवं 28 अप्रैल को संभाग स्तर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता होगी।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL