प्रयास पुस्तिका का समय सीमा में हो छात्रों को वितरण
गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल ने सत्र 2022-23 हेतु पाठय पुस्तक मांग, पहली एवम दूसरी के शिक्षकों के होने वाले प्रशिक्षण, वर्तमान में जारी निष्ठा एफ एल एन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण, स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार में चार एवं पांच सितारा चिन्हांकित शालाओ का सत्यापन, यू डाईस फीडिंग, पीएम पोषण अंतर्गत मूँग वितरण संबंधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में सत्यम ताम्रकार ने प्रयास पुस्तिका प्राप्ति, वितरण एवं उस पर छात्रों द्वारा किए जाने वाले कार्य तथा मूल्यांकन के विषय में चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से जनशिक्षक अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, संजय सोनी, सत्यम ताम्रकार, दिलीप राजगौंड, हरिओम स्थापक, नेतराम कौरव, कैलाश कहार इत्यादि की उपस्थिति रही।