प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं का हो रहा वितरण
गाडरवारा। इन दिनों शासकीय स्कुलो में ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी है। अवकाश में शासकीय स्कुलो के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के छात्र छात्राओं को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार शिक्षको द्वारा प्रयास अभ्यास पुस्तिकाएं छात्र छात्राओं को स्कूल एवं घरों में वितरित की जा रही है। अवकाश के दौरान छात्र छात्राएँ प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं में घर पर अपने माता पिता, भाई बहिनों एवं मेंटर्स के सहयोग से कार्य करेंगे। स्कूल खुलने पर 15 जून से शिक्षक छात्र छात्राओं की प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं का जांच कार्य करते हुए अशुद्धियों पर गोला लगाकर सही उत्तर अंकित करेंगे। विदित हो कि क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक में जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त प्रयास अभ्यास पुस्तिकाएं बीआरसी डी के पटैल एवं गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में शिक्षको द्वारा वितरित हो रही है।