प्रभारी मंत्री डा शाह ने रामनगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान हर्रई में बन रही गौशाला के कार्य का‌ निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मजदूरों से आत्मीयता पूर्वक बात चीत कर मजदूरी के भुगतान की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने मजदूरों द्वारा लाए गए भोजन रोटी साग और पेवशी खाई। उन्होंने मौके पर कार्यरत मजदूरों के लिए रामनगर से अच्छा भोजन के दस पैकेट मंगाकर दिलाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण स्थल पर मजदूरों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL