प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने किया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर का निरीक्षण
नरसिंहपुर. प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को स्टेशन गंज गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर की नवीन व्यायाम शाला में बनाये गये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएससी संचालक से पंजीयन की जानकारी ली और शिविर में आई महिलाओं से चर्चा की।
प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं गरीब महिलाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की गई है। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने महिलाओं से आवेदन भी लिये। प्रभारी मंत्री ने महिलाओं के स्वसहायता समूह बनवाकर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक श्री जालम सिंह पटैल, प्रभारी कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुनीता खंडायत, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटैल, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।