प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री कृषक माफी योजना- 2023 के अंतर्गत किसान कल्याण महाकुंभ का राज्य स्तरीय आयोजन 13 जून को दोपहर दो बजे से राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों का 2123 करोड़ रुपये ब्याज माफ होगा। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 2900 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, सांसद नर्मदापुरम श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री सीताराम नामदेव और श्री अभिलाष मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस सिलसिले में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।