प्रतिभा पर्व संबंधित उन्मुखीकरण संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में अधीनस्थ समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शालाओं के प्रधानपाठकों का प्रतिभा पर्व संबंधित उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या द्वारा समय सीमा में प्रतिभा पर्व सामग्री प्राप्त करने के उपरांत 15 जनवरी को निर्धारित बुकलेट छात्रों को वितरित करने तथा राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त समय सारिणी अनुसार 17 जनवरी से 24 जनवरी तक मूल्यांकन संपादित करने के निर्देश दिए। बीआरसी डी के पटैल द्वारा मध्यान्ह भोजन के शेष खातों अपडेशन के कार्य, शालेय स्वच्छता, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन, पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था, विद्यार्थियों की रोटेशन पद्धति अनुसार बैठक इत्यादि बिंदुओ पर चर्चा की। उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में पदस्थ शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र के निर्देशानुसार रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत आगामी 14 सप्ताह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा पढ़ना-बढ़ना नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत परिषद के विभिन्न वार्ड तथा ग्रामो का सर्वे कार्य पूर्ण कर असाक्षर व्यक्तियों की सूची बनाकर सामाजिक चेतना केंद्र संचालित किए जाने के संबंधित समस्त गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की एवं राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट स्कालरशिप परीक्षा संबंधी विशेष निर्देश तथा संशोधित समय सारणी, पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम, निष्ठा प्रशिक्षण इत्यादि से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मुकेश कटारे उच्च श्रेणी शिक्षक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार आसनों, लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, योगासन इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्मुखीकरण में सभी प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शालाओं के प्रधानपाठकों ने सक्रिय सहभागिता दी।