पौड़ी में शिक्षको एवं छात्रो ने लगाए पौधे
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पौड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला में बीआरसी गिरीश पटैल एवं बीएसी योगेंद्र झारिया के साथ शिक्षको ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो एवं छात्रो ने अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रधान पाठक संतोष कौरव, तुलसीकांत श्रीवास्तव, मनमोद धानक, नर्मदा कीर आदि मौजूद रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL