पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
मंगलवार को स्थानीय हनुमान वार्ड के अंतर्गत शासकीय टाउन स्कूल गाडरवारा में विधानसभा निर्वाचन की मतदान जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल के बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता पर पोस्टर बनाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया ।प्रतियोगिता में कुमारी सुरभि।श्रीवास, आदित्य साहू, देवराज चौधरी, पूर्वी जाटव, सुमंत्रानौरिया ,माधवी किरार एवं अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक श्रीमती बबीता ठाकुर एवं सारिका स्थापक के मार्गदर्शन में मतदान पर पोस्टर बनाए गए । विदित हो कि नगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान के निर्देशन में जयंत ब्राउन ,राजा करकड़े, सुश्री मेघा गुप्ता एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्य सभी संवेदनशील बूथों पर कराया जा रहा है ।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL