पुलिस ने की अवैध शराब जप्त
चीचली थाना अंतर्गत अवैध शराब की जप्ती जागरूक पत्रकारों द्वारा की गईं जिसके बाद चीचली थाना में पदस्थ ASI इंद्रपाल सिंह चौहान द्वारा थाने में बुला कर कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए और बोला गया कि थाने में ऐसा ही होता हैं हम भर लेंगे अपने हिसाब से आप हस्ताक्षर कर जाएं जिसके बाद जागरूक नागरिक मनीराम व जी एस खान द्वारा इस संबंध में ASI की शिकायत SP महोदय से करने की बात कही और तत्काल कोरे कागज की फ़ोटो ली ।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL