पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा। गत रात्रि प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह के गाडरवारा आगमन पर पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल के आवास पहुँचकर कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा ने प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने एवं अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षको को क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सहायक शिक्षक शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी ने भी सहभगिता देकर शिक्षको की मांगों का समर्थन किया। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालो में मनीष शंकर तिवारी, विजेंद्र कौरव,भूपेश ठाकुर, मधुसूदन पटैल, राजेन्द्र गुप्ता,प्रमोद पठारिया ,सुरेन्द्र पटैल,संदीप कौरव, पवन प्रजापति आदि शामिल रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL