पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय तहसील कार्यालय में नायव तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव को मप्र पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के बैनर तले शिक्षको ने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने सबंधी मांगो को शामिल किया गया है। इस अवसर पर श्रीमती संयोगिता शिवहरे,मलखान मेहरा, मनोहर लोधी, शैलेन्द्र कौरव, के के दुबे ,पवन मिश्रा, पवन बिजोरिया, दौलत पटैल, सुनील पिपरोनिया, सोमराज लोधी, दुर्गेश श्रीवास्तव, संतोष नामदेव , प्रमोद ढिमोले, दीपचंद चौधरी , उमा आरसे, राकेश गुप्ता , रामेश्वर कहार एवं प्रमोद सोनी आदि उपस्थित रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL