पीठ थपथपा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने इंजी. साहिल सिंह को दी बधाई
नरसिंहपुर। साइकिल से मां नर्मदा जी परिक्रमा करने वाले नरसिंहपुर जिला की माटी के बेटे अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. साहिल सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सम्मानित कर भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण कर पीठ थपथपाते हुए बधाई दी, ज्ञात हो कि इंजी. साहिल सिंह राजपूत ने युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और मां नर्मदा जी के पवित्र आंचल को साफ स्वच्छ रखने के उद्देश्य से महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वरानंद जी महाराज के आशीर्वाद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा तपन भौमिक की प्रेरणा से साइकिल से 57 दिनों में लगभग 3800 किमी की मां नर्मदा जी की परिक्रमा सम्पन्न की है। इंजी. साहिल सिंह राजपूत के इस परिश्रमी एवं साहसिक कार्य से नरसिंहपुर जिला सहित पूरे प्रदेश का गौरव देश में बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपके द्वारा परिक्रमा करने से मुझे भी पुण्य मिलेगा, यह आपको सम्मानित करने का पल है, आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। इस दौरान भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश मंत्री अभिषेक पाण्डेय, मनीष परदेसी, रूपेश राजपूत, शुभम नगायच उपस्थित रहे।