पीएसएम कॉलेज के आचार्यो ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूलो का भ्रमण
गाडरवारा। गत दिवस पीएसएम कालेज जबलपुर से आचार्य टी. जी नियोगी एवं आचार्य शेख मुनीर खान द्वारा शासकीय आदर्श एवं बीटीआई स्कूल गाडरवारा का इंटर्नशिप संबंधित भ्रमण किया गया । इस दौरान उन्होंने पाठ योजना, सूक्ष्म शिक्षण, ईकाई योजना, इकाई परीक्षण, विद्यार्थियों की मूल्यांकन उत्तर कापी, मनोविज्ञान प्रायोगिक, शालेय अभिलेख, उपस्थिति पंजी सहित सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य के के वर्मा , प्राचार्य जय मोहन शर्मा, प्रधान पाठक आर. पी .महिलांग, सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा, श्रीमती ज्योति पाराशर , शिल्पी गुप्ता, मनमोहन शर्मा, लालजी प्रसाद कपाड़िया, राघवेंद्र चौधरी ,बलदेव प्रसाद खंगार, अर्चना जायसवाल ,बर्षा सकवार, विनीता नागवंशी द्वारा आचार्यो का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आचार्यो ने सभी अभिलेखों एवं अध्ययन अध्यापन कार्य की प्रशंसा की। भ्रमण के दौरान आदर्श स्कूल स्टाफ एवं आचार्यो द्वारा भगवान रजनीश ओशो के कक्षा कक्ष का अवलोकन कर उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के स्थान पर छात्रों के साथ बैठकर योग प्राणायाम एवं उनकी शिक्षा से संबंधित विचारधारा को महसूस किया गया।