गाडरवारा। साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पाली में देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम के प्रत्येक घर मे तिरंगा झंडा लगाने के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षको ने अनूठा तरीका अपनाया है। शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं ब्रजेश श्रीवास ने ग्राम में हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देने के लिए ग्राम के हर घर मे अंकुर अभियान के अंतर्गत 2 पौधे लगाकर उस परिवार को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया है । बीते दिवस उस संकल्प की पूर्ति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया,  सरपंच अजय द्विवेदी, सचिव प्रमोद बोहरे, डीईओ के जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल , प्राथमिक शिक्षक सुरेन्द्र पटैल की मौजूदगी में प्राथमिक शाला परिसर  में माँ सरस्वती के चित्र की पूजन से पौधरोपण अभियान की विधिवत शुरुआत की गई एवं ग्राम पाली के अरविंद बोहरे, हल्के भैया ठाकुर एवं दीनदयाल धानक के घरों पर पौधारोपण करते हुए नींबू,जामुन सहित अन्य फलदार पौधे लगाए एवं पौधारोपण की  जानकारी तुरंत वायुदूत एप्प पर भी अपलोड की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों से 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में ध्वज संहिता का पालन करते हुए घरों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील भी की गई।  पौधारोपण उपरांत ग्राम के सचिव प्रमोद बोहरे के सौजन्य से स्कूल के बच्चों, अतिथियों एवं शिक्षको  को तिथि भोज कराया गया । इस मौके पर साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने पौधारोपण के पूर्व स्कूल के बच्चों से बात कर उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली । उन्होंने पौधारोपण के जरिए हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिए जाने संबंधी प्रयासों की सराहना की। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि पौधारोपण के साथ हर घर तिरंगा अभियान भी बेहद जरूरी है। पाली में अंकुर एवं हर घर तिरंगा अभियान का साथ साथ क्रियान्वयन होना अच्छा कार्य है। ग्राम के सरपंच अजय द्विवेदी ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत भी पौधारोपण एवं तिरंगा अभियान में पूर्ण सहयोग करेगी। इस अवसर पर ग्रामवासी एवं स्कूल के बच्चे भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL