पाली की प्राथमिक शाला में बच्चों को दिलाई मूल कर्तव्य दिवस की शपथ
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली (खैरी) की शासकीय प्राथमिक शाला में देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों को मूल कर्तव्य दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी ने बच्चों को सावित्री बाई फुले के जीवन से जुड़ी जानकारी देते हुए भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों के बारे में बताया। शाला के शिक्षक ब्रजेश श्रीवास ने भी बच्चों को उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL