पानी समस्या ने लिया विकराल रूप, लोगों के बीच शुरू हुआ झगड़ा
नरसिंहपुर नगरपालिका परिषद के अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर नगर में पानी समस्या अब विकराल रूप लेती जा रही है। पानी को लेकर अब लोगों के बीच झगड़े भी होने लगे हैं।
पानी की समस्या से एक माह से परेशान चल रहे बेलापुरकर वार्ड क्रमांक नो के लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। हाल में हज़रत गंज इलाके में जब दो दिन में एक बार पानी का एक टैंकर पानी सप्लाई करने पहुंचा तो टैंकर का इंतजार कर रही इलाके की महिलाओं के बीच पहले पानी भरने को लेकर तू-तू मैं-मै शुरू हो गई और देखते ही देखते झगड़ा भी शुरू हो गया। पहले पानी भरने को लेकर झगड़ा इस कदर तक बढ़ गया कि महिलाएं आपस में बर्तनों से एक दूसरे पर हमला करने लगी आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर महिलाओं का झगड़ा रुकवाया और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL