परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम स्कुलो में दिखाया गया
गाडरवारा। गत दिवस सुबह 10:00 बजे दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्करण कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं से वर्चुअल संवाद किया ।यह कार्यक्रम दूरदर्शन के माध्यम से डीडी नेशनल, डी.डी. न्यूज और डी.डी. इंडिया पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, मीडियम वेव ऑफ इंडिया रेडियो, एफ एम चैनल पी.एम.ओ. वेबसाइट दूरदर्शन , यू ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयं प्रभा चैनल के जरिये क्षेत्र की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिखाया गया। इसके अलावा उपरोक्त कार्यक्रम जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के छात्र छात्राओं के अभिभावको को यूट्यूब प्रसारण की लिंक शिक्षको एवं अभिभावकों के ग्रुप पर शेयर कर उक्त कार्यक्रम दिखाया गया। चीचली ब्लॉक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने भी सहभागिता करते हुए प्रोजेक्टर , लेपटॉप के जरिये कार्यक्रम को बच्चों के साथ देखा। इस अवसर पर उनके साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी चीचली ए एस मसराम, साईंखेड़ा प्रताप नारायण ,उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी डी के पटेल सहित शिक्षक मनीष सोनी, सत्यम ताम्रकार, जी एस मेहरा, कपिल मालवीय, हेमंत शुक्ला, वीरेंद्र राजपूत, भारत ताम्रकार, कविता छीपा,आशा नागदेवे, राम जयसवाल, सरफराज मोहम्मद, रजनी जगेत, मधुलिका दुबे, अर्चना अवस्थी, रजनी सराठे, नेहा नेमा, सोनम साहू एवं छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता दी। नगर गाडरवारा के स्कूलों में भी उक्त कार्यक्रम का प्रसारण छात्र छात्राओं ने शिक्षको के साथ प्रोजेक्टर एवं टेलोविजन पर देखा।