परीक्षा की गोपनीय सामग्री का हुआ वितरण
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) स्कूल से साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की शासकीय शालाओं के लिए 15 मार्च से शुरू होने वाली 9 और 11 वी की गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। परीक्षा सामग्री लेने हेतु स्कुलो के शिक्षक डबल लॉक पेटी एवं जरूरी सामग्री लेकर आये हुए थे एवं उन्होने गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त कर संबंधित पुलिस थाने में जमा की । परीक्षा सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु नरसिंहपुर से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन भी पहुँची। उन्होने इस अवसर पर हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओ के सफल आयोजन में शिक्षको के योगदान को सराहा एवं कहा की 9 वी और 11 वी की परीक्षाओ की कठिन चुनोती भी हमारे सामने है । हम सभी परस्पर सहयोग करके परीक्षाओं को सफल बनायें। परीक्षा सामग्री वितरण कार्य मे बीईओ प्रतापनारायण, नरसिंहपुर से दीपक अग्निहोत्री, गोविंद बड़कुर,प्राचार्य जयमोहन शर्मा , प्रतुल इंदुरख्या, विनय शंकर शर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,मनमोहन शर्मा, के के राजौरिया, मनीष शंकर तिवारी, मधुसूदन पटैल,सिराज अहमद सिद्दिकी, रोहित वाल्मीकि सहित अन्य का सहयोग उल्लेखनोय रहा।