पंचमुखी हनुमान मंदिर पर प्याऊ हेतु मिट्टी के घडे किए प्रदान
वीरांगना क्लब नरसिंहपुर मप्र ने दिन शनिवार अखातीज बैसाख माह मे स्थान पंचमुखी हनुमान मंदिर जरजोला रोड पर प्याऊ हेतु मिट्टी के घडे प्रदान किए। एवम दर्शनार्थीयो और राहगीरो को सततु और वेल रस का वितरण किया। उपस्थित रही लीनेस अध्यक्ष पूनम जैन उपाध्यक्ष शोभा पाल उपाध्यक्ष अर्चना राय सीमा स्थापक रजनी राजोरिया प्रीती सोनी स्मिता श्रीवास मंजरी नेमा परीती रेकवार नीलम रैकवार पूनम ध्रुवे सरीता जाट सविता महोविया सहयोगी लीनेस सचिव ममता नामदेव कोषाध्यक्ष मंजुषा सेन सरीता झारिया विनिता जैन ज्योत्स्ना राय पुषपा साहु सोनम नामदेव संरक्षक लीनेस रूप कला कटारे रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL