नेमा मातृशक्ति मानस संगठन नरसिंहपुर द्वारा कथा सुहागलें एवं बालाजी भगवान का अभिषेक का भव्य आयोजन
नेमा मातृशक्ति मानस संगठन चेत्र नवरात्रि पंचमी दिन शनिवार 1 - 4 - 2017 से कुछ मात्र शक्तियों एवं बच्चों की ढोलक हारमोनियम से शुरू हुआ यह कारवां आज मात्र शक्तियों की आत्मीय सहयोग एवं उपस्थिति से आज यह अनेको अनेक धार्मिक कार्यक्रम करते चली आ रही हैं ।
नेमा मातृशक्ति मानस संगठन नरसिंहपुर के तत्वाधान में आयोजित बालाजी भगवान का अभिषेक एवं कथा सुहागलों का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । लगभग 428 मात्र शक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य एवं बहुत ही बड़ा बना दिया ।
प्रारंभ में कथा सुहागलों का भव्य आयोजन सभी मातृशक्ति के द्वारा कथा, पूजन और भजन कर हर्षोल्लास से मनाया एवं बालाजी भगवान का विशाल भव्य अभिषेक हुआ । कार्यकृम के अंत में भंडारा प्रसादी वितरण कर भव्य आयोजन का समापन हुआ ।
इस भव्य आयोजन में सभी सामाजिक मातृशक्तियों बंधुओं का आत्मीय सहयोग एवं उपस्थिति रही ।
संरक्षक श्रीमती विमला नेमा द्वारा आयोजन को भव्य बनाने एवं सभी का आत्मीय सहयोग हेतु सभी मात्र शक्तियों का आभार व्यक्त किया एवं बधाई शुभकामनाएं दीं ।