निदानात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न
गाडरवारा। गत दिवस शासकीय शालाओं की कक्षा 9 एवं 10 वी में हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षको के लिए निदानात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु आयोजित मासिक प्रशिक्षणों की श्रृंखला मे माह नवंबर के 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन स्थानीय बीटीआई स्कूल में हो गया। चीचली , चांवरपाठा एवं साईंखेड़ा ब्लॉक के शिक्षको के लिए शुरू हुए प्रशिक्षण के पहले दिन अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षको को मास्टर ट्रेनर एस के मिश्रा, प्रीति राय, बीपी पांडे, मनीष शंकर तिवारी, अक्षय शर्मा, चेतन पटैल द्वारा प्रशिक्षित किया गया । दूसरे दिन विज्ञान विषय के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मनीष शर्मा, लक्ष्मण सेन, भूपेंद्र दुबे एवं राकेश सेन ने शिक्षको को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन गणित और हिंदी विषय के प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर श्रीमती विभा दुबे, मंजुला शर्मा, सतीश नाईक, आर एन कौरव,ललित दुबे, स्मृति श्रीवास्तव , रामदीन ठाकुर, आर के श्रीवास्तव, भूपेंद्र लोधी, राकेश शर्मा , आशुतोष शर्मा, महेंद्र लोधी , विष्णु मेहरा एवं मनीष चौकसे ने प्रशिक्षण दिया।उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने भी बीटीआई स्कूल पहुँचकर शिक्षको से संवाद किया।।उन्होंने शिक्षको से कहा कि छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी जानकारी देते रहें एवं उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पढ़ने की भी आदत बनवाएं। पूरे 3 दिवसीय प्रशिक्षण के सफलतम आयोजन में नोडल अधिकारी अनूप शर्मा , प्रशिक्षण प्रभारी एवं बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा सहित उनके स्टाफ का सहयोग उल्लेखनीय रहा। पूरे प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी। प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के निर्देशन एवं रमसा एडीपीसी जी एस पटैल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ