नशे की रोकथाम हेतु स्कुलो के बनेंगे प्रहरी क्लब
गाडरवारा। जिले सहित क्षेत्र में मप्र बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन और तस्करी की रोकथाम हेतु 6 वी से 12 वी तक के सभी स्कुलो में प्रहरी क्लब गठित होंगे। प्रहरी क्लब का प्रभारी संस्था के एक शिक्षक को बनाया जाएगा एवं क्लब में चयनित सक्रिय छात्रो को रखा जाएगा । इसके अलावा प्रहरी क्लब में जागरूक अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। प्रहरी क्लब द्वारा समय समय पर छात्रो एवं पुलिस के सहयोग से नशा विरोधी संयुक्त अभियान चलाया जाएगा । क्लब के सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ न पहुंचे । क्लब के सदस्य इस बात की निगरानी भी करेंगे कि स्कुल के छात्र नशे की लत से दूर रहें । डीपीआई से जारी आदेश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने समस्त प्राचार्यो से प्रहरी क्लब का गठन कर जानकारी जल्द जमा करने के निर्देश जारी आदेश के जरिये दिए है।