बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिये कि नशा मुक्ति अभियान की रिपोर्ट हर सप्ताह सभी एसडीएम से जानकार लेकर प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम इस संबंध में प्रति सप्ताह 50 प्रकरण बनाकर कार्यवाही करें। नशा मुक्ति के तहत जनवरी में स्टेडियम की दीवारों पर स्कूल के बच्चों, कॉलेजों के विद्यार्थियों से पेंटिंग बनवाने का कार्य किया जाये। सीएमओ नगर पालिका स्टेडियम की दीवारों की सफाई आदि सुनिश्चित करें।

      बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में खराब सड़कों की शिकायतें प्राप्त होने पर महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय को सड़कों की जानकारी उपलब्ध करवाने तथा जिला परिवहन अधिकारी को निरीक्षण प्रपत्र बनाकर देने तथा सभी एसडीएम व तहसीलदारों को उक्त सड़कों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

      बैठक में कलेक्टर द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की। 26 दिसम्बर की स्थिति में केवल 50 स्कूल तथा 13 आंगनबाड़ी का निरीक्षण हुआ है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे फील्ड में जायें, तो स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर गूगलशीट में जानकारी भरना सुनिश्चित करें।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL