नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र में मनीराम मेहरा समन्वयक नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं सह समन्वयक पवन कुमार राजोरिया द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी बैठक ली गई। बैठक में आगामी कार्य योजना के संबंध में विकास खण्ड के समस्त जनशिक्षकों से चर्चा की गई एवं आगामी 10 जनवरी को संपूर्ण विकास खण्ड के सभी आंचलिक एवम शहरी क्षेत्रों में असाक्षरों के शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में बीएसी योगेन्द्र झारिया सहित विकास खण्ड के समस्त जनशिक्षकों की उपस्थिति रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL