नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय की 6 वी कक्षा में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन क्षेत्र के 7 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि क्षेत्र के साईंखेड़ा विकासखण्ड के लिए बनाये गए साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 276 में से 214, गाडरवारा की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 252 में से 194, शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में 197 में से 164 एवं चीचली विकासखण्ड के लिए बनाये गए चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 300 में से 232, गाडरवारा के शासकीय बीटीआई स्कूल में 348 में से 259 एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में 153 में से 117 परीक्षार्थी शामिल हए। इसके अलावा चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोहानी के शासकीय राघव कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर 324 में से 263 बच्चों ने परीक्षा दी। विदित हो कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र छात्राएँ सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। साढ़े 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा डेढ़ वजे तक चली। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहित गाडरवारा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बच्चों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के बारे मे जानकारी लेते हुए बच्चों से बात भी की। उन्होंने केंद्रों पर बच्चों के लिए बैठक एवं पेयजल व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी ली। निरीक्षण के समय डीईओ श्रीमती विल्सन के साथ बीईओ प्रतापनारायण, गोविंद बड़कुर, धनीराम मेहरा एवं जय सोनी भी साथ रहे। एसडीएम पूजा तिवारी ने भी नगर गाडरवारा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षाओ के लिए हर केंद्र पर नवोदय विद्यालय से एक आब्जर्बर भेजा गया था। परीक्षा के सफल आयोजन में प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, प्रतुल इंदुरख्या, एम के चक्रवर्ती, जयमोहन शर्मा, एन पी साहू, धर्मेन्द्र वर्मा सहित पर्यवेक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।