नर्मदा में कार्तिक पूर्णिमा की डुबकी लगाने श्रद्धालुओ का मेला
नरसिंहपुर_ कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा में डुबकी लगाने नर्मदांचल के घाटों पर श्रद्धालुओ का मेला है। जिले के बरमान घाट में दो दिनों से कई जिलों से लोग आ रहे है। पर्व की डुबकी पर चंद्रग्रहण का साया होने से लोग घाटों पर भजन संकीर्तन कर रहे हैं। शाम को ग्रहण का सूतक समाप्त होने पर पर्व स्नान होगा। शास्त्रों की मान्यता है की कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा, गंगा, कावेरी, सरयू आदि में स्नान करने से हजारों यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL