नरसिंहपुर में नर्मदा निधि इंटरप्राइजेज "टेस्ला पावर शॉप" का शुभारम्भ
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) बस स्टेण्ड काम्प्लेक्स नरसिंहपुर में नर्मदा निधि इंटरप्राइजेज "टेस्ला पावर शॉप" का शुभारम्भ किया मध्यप्रदेश से भाजपा राज्यसभा सांसद कैलाश जी सोनी (बाबूजी) ने साथ ही राज्यसभा सांसद कैलाश जी सोनी ने राष्ट्रीय चैनल सुदर्शन न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि ये टेस्ला कंपनी अन्तराष्ट्रीय स्तर की कंपनी है और आजकल प्रचलन बैटरी की कारों का यहाँ तक की ये कंपनी के मालिक अंतरिक्ष पर भी लोगों को भेजने का भी काम करते हैं ये बहुत प्रमाणित पूरे देश की बल्कि अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैटरी है अपने नरसिंहपुर जिले में यह पहली स्थापना हुई है अपने महिला महाविद्यालय रोड़ पर नये बस स्टैंड नरसिंहपुर पर ये ऐजेंसी प्रारंभ हुई है इसमें जो सूखी बैटरीयें है सूखी बैटरी के लिए अभी अपने नरसिंहपुर जिले में कहीं भी रिर्चाजिंग का कोई अरेंजमेंट नहीं है पानी वाली बैटरीयों के लिए तो है बहुत सी दुकानें लेकिन सूखी बैटरीयें जिसका प्रचलन आज सौर ऊर्जा से लेकर के सारी चीजों में हो रहा है उसके लिए ये पहली ऐजेंसी स्थापित हुई है