नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का दौरा कार्यक्रम
नरसिंहपुर. प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 28 दिसम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां तेंदूखेड़ा में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह 28 दिसम्बर को सागर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग में लोकसभा सांसद श्री उदय प्रताप सिंह के निवास आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर दो बजे राजमार्ग से तेंदूखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 2.30 बजे गांधी चौक तेंदूखेड़ा आयेंगे और गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे तेंदूखेड़ा से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL