गाडरवारा। गत दिवस नगरीय निकाय  निर्वाचन हेतु नगरपालिका परिषद गाडरवारा के निर्वाचन के लिए मतदान दलों का  2 दिनी प्रशिक्षण स्थानीय बीटीआई स्कूल में शुरू हो गया । प्रशिक्षण सुबह  9 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6  बजे तक दो सत्रों में अलग अलग मतदान दलों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी  सृष्टि देशमुख गौड़ा , सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश मरावी ने पूरे समय उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ईवीएम संचालन से जुड़ी जानकारियां दी। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो सी एस राजहंस, मनीष अग्रवाल, डॉ राजेश ठाकुर , एस के उपरेलिया सहित नपा गाडरवारा निर्वाचन के प्रशिक्षण नोडल अधिकारी बीईओ प्रतापनारायण , मास्टर ट्रेनर अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, संदीप स्थापक, राजेश गुप्ता, एनपी साहू, मोहन मुरारी दुबे, राजेंद्र गुप्ता  ने मतदान दलों  को पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर एवं ईवीएम  के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने संबंधी उपयोगी जानकारिया दी । प्रशिक्षण में  मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दल के प्रत्येक अधिकारी के कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने ईवीएम संचालन से जुड़ी जानकारी देते हुए  माकपोल सहित विभिन्न आवश्यक प्रपत्रो एवं चुनाव सामग्री के लिफाफों को भरने के तरीके समझाए। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर मतदान पूर्ण होने सम्बंधित विभिन्न कार्यो की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं में अमित कोष्टी, जयंत ब्राउन , मधुसूदन पटैल, सुरेन्द्र पटैल , प्रवीण सोनी, कमलेश गुप्ता, शिवानी नामदेव, अभिषेक सोनी सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा। 29 जून को भी शेष मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण बीटीआई स्कूल में ही होगा।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL