धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव
जीवन दायिनी मां नर्मदा जी और हिरन नदी के पावन संगम तट पर विद्यमान अत्यंत प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, ग्राम जुगपुरा में गुरुवार 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर महंत परिवार एवम समस्त ग्राम वासियों में अत्यंत हर्ष और उत्साह हैं। श्री राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी महंत दयालदास जी ने बताया कि गुरुवार को श्रीकृष्ण के पवित्र त्योहार जन्माष्टमी को श्री कृष्ण भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। रात्रि 8 मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा, उसके बाद मंदिर परिसर में भजन मंडल आकर्षण प्रस्तुति देंगे। रात्रि 12 बजे भगवान का पूजन व आरती होगी, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्योहार का विशेष महत्व है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की विधि विधान से पूजा की जाती है। जन्माष्टमी हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। पुराणों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने भाद्रपद माह में ही रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल जन्माष्टमी का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की विधि विधान से पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के दिन विधि विधान से पूजा करने व व्रत रखने से भगवान श्रीकृष्ण उस व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी करते हैं।