धानक जनकल्याण समिति ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय निरंजन वार्ड के माँ बीजासेन दरबार मे धानक जनकल्याण समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ धानक समाज के बाबूलाल बिलझारिया, रामेश्वर धानक, धनराज धानक,देवेंद्र धानक,प्रहलाद धानक, तुलसीराम उरदैया, भगवानदास चित्तोठिया, जीवन लाल मलैया, चंद्रभान धानक, भैया जी बिलोठिया, हेमराज सिसोदिया , राधेलाल बिलझारिया, बाबूलाल बिलझारिया आदि द्वारा माँ बीजासेन मंदिर में पूजन आराधना कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर किया गया। समारोह में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं एक नन्हे बालक द्वारा नृत्य किया गया। कार्यक्रम में 10 एवं 12 वी की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन सहित खेलकूद, सामाजिक, शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़े बेहतर कार्य करने वाले सामाजिक लोगो का सम्मान अतिथियो ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया । कार्यक्रम मे सम्मानित युवाओं एवं युवतियों ने अपने कैरियर से जुड़ी जानकारी दी एवं समिति के प्रति आभार जताया। समारोह के संरक्षक बाबूलाल बिलझारिया ने कहा कि समाज में एकजुटता एवं सभी के सहयोग से ही बड़े बड़े आयोजन किए जाते है। उंन्होने समाज के लोगो से परस्पर सहयोग से सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता की अपील की। समारोह में आयोजन समिति के सचिव देवेंद्र धानक ने प्रतिभा सम्मान समारोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। धनराज सिंह धानक ने भी मंच पर सम्मानित प्रतिभाओं को बोलने का अवसर दिया। समारोह का कुशल मंच संचालन हेमराज सिसोदिया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन देवेंद्र बिलोठिया ने किया। समारोह में नरसिंहपुर, रायसेन, होशंगाबाद एवं खंडवा जिलों के सामाजिक बन्धु एवं महिलाएँ उपस्थित रहे