दो दिवसीय मप्र, राज्य कल्याण आयोग की सेमीनार का शुभारंभ
23 एवं 24 मार्च को दो दिवसीय मप्र, राज्य कल्याण आयोग की सेमीनार का शुभारंभ मुख्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में,अखलेश्वरा नंद जी गो संवर्धन बोर्ड की अध्यक्षता में, शिव जी चौबे अध्यक्ष मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के विशिष्ठ आतिथ्य में प्रशासनिक अकादमी भोपाल में किया गया। इस सेमीनार में जिला नरसिंहपुर से एस,के, चतुर्वेदी एवं नीलकमल जैन ने सहभागीता की।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL