देवरी में शिक्षक संगोष्ठी संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला देवरी (मिढवानी) में शाला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पटेल व प्राथमिक शिक्षक कृष्णकांत पटेल के सौजन्य से शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण ने अध्ययन- अध्यापन, पठन-पाठन व शिक्षा गुणवत्ता पर विचार साझा करते हुए कहा की शिक्षक विद्यार्थियों को ऐसी तालीम दें कि वे जो वाचन करते हैं, जो पढ़ पाते हैं वो विषय वस्तु विद्यार्थी ज्यों के त्यों लिख सकें तभी परिपक्वता मानी जायेगी। संगोष्ठी में बीएसी संदीप स्थापक ने कहा की कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई का स्तर कमजोर हुआ है । हम सभी का शिक्षक होने के नाते दायित्व बनता है की हम बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में पूरी कोशिश करें। संगोष्ठी को संकुल प्रभारी प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे, शिक्षक हल्केवीर पटैल एव पवन राजौरिया ने भी संबोधित करते हुए शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता विकसित करने की बात पर जोर दिया। संगोष्ठी के अंत मे उपस्थित शिक्षकों को नववर्ष के कैलेंडर वितरित किए गए। संगोष्ठी का संचालन सुरेंद्र पटैल ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे, वेनिशंकर पटैल, बीएसी योगेन्द्र झारिया,जनशिक्षक प्रशान्त राय, नेपाल झारिया, सुरेन्द्र राजपूत,देवी सिंह कीर, प्रमोद पठारिया, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, सिराज अहमद सिद्धिकी,मधुसूदन पटैल,मुकेश पटैल,राजेन्द्र गुप्ता,भानु राजपूत, पुहुप पटैल, ब्रजेश चौकसे ,प्रभात रूसिया, विनय रावत, मालती ब्रिजपुरिया, सतीश कौरव, कृष्ण कुमार पाठक, प्रकाश रूसिया, राधेश्याम कौरव , भुवन पटैल,ब्रिजपुरिया जी, प्रमिला कहार सहित अन्य उपस्थित रहे।