दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सम्प्पन
नरसिंहपुर। गतदिवस भारत संचार निगम लिमिटेड की सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक कार्यलय में नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बैठक सम्प्पन हुई । उक्त मोके पर जिला दूर संचार प्रबंधक महोदय, दूर संचार सलाहकार समिति सदस्य शारदा साहू सहित मुकेश रघुवंशी, एड. नीरज कटारे, अखिलेश ज्योतिषी, देवकीनंदन सोनी एवं सहित अन्य समिति सदस्य व दूरसंचार विभाग के अन्य अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL