दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रो की शालाओं में दिया हर घर तिरंगा अभियान का संदेश
गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत गोटिटोरिया अंचल के सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के ग्राम बड़ागांव,तलैया, पटकना एवं भातौर की शासकीय शालाओं छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। विदित हो कि उक्त ग्रामो में आवागमन के लिए लगभग 8 किमी पैदल चढ़ाई करनी होती है। उक्त ग्रामो में अलग अलग आयोजित रैलियो में हरप्रसाद ठाकुर, जीतलाल बीरनबार, देवराज गुर्जर, रामेश्वर मेहरा, मिश्रीलाल मेहरा, राधेश्याम कौरव , लक्ष्मी नारायण मेहर, रजनीश दुबे सहित छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL