दिव्यांग बच्चों को सामग्री प्रदान कर मनाई स्कूल में दीपावली
गाडरवारा। गत दिवस दीपावली के दिन समीपी ग्राम सांगई में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के दिव्यांग बच्चों के घर घर जाकर उन्हें पटाखे एवं मिठाईयां भेंट कर दीवाली की खुशियां दी । उन्होंने छात्र अरुण केवट, अभिषेक केवट सहित अन्य दिव्यांग छात्र छात्राओं के घर जाकर बच्चों को उपहार दिये तदोपरांत उन्होंने शाला परिसर में छात्र छात्राओं के साथ मां लक्ष्मी का पूजन कर दीपक जलाए एवं पटाखे फोड़कर दीवाली की खुशियां मनाई। इस मौके पर छात्राओं द्वारा बनाई गई रांगोलियाँ आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा कि कर्मभूमि में बच्चों के साथ दीपावली मनाने से बच्चों को खुशी होती है। खासतौर पर त्योहार वाले दिन दिव्यांग बच्चों के घर जाकर उन्हें उपहार देकर दीपावली की खुशी देना ही पुण्य का कार्य है। शाला में दीवाली मनाने की खुशियों में विष्णुस्वरुप खरे, केशव केवट, राकेश केवट, दयाराम केवट, सुनील केवट, संजय केवट, अर्जुन केवट, द्रोपती केवट, रेखा केवट, रेशमा केवट, प्रीति केवट सहित अन्य शामिल रहे