दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में अभिभावकों की अहम भूमिका
गाडरवारा। दिव्यांग छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाकर ही उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण तैयार किया जा सकता है। इस कार्य मे दिव्यांग छात्र छात्राओं के अभिभावक अहम भूमिका निभा सकते है। उपरोक्त विचार चीचली बीआरसी डी के पटैल ने बीआरसी कार्यालय चीचली में गत दिवस आयोजित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावको के एकदिनी प्रशिक्षण में व्यक्त किये। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर अतिथियों ने किया। तदोपरांत अभिभावकों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई । प्रशिक्षण में अभिभावकों को बीएसी अरुण दुबे, एमआरसी संजय सिंह , जनशिक्षक संजय सोनी एवं शिक्षक दीपक चौरसिया ने बताया की स्कुलो मे शिक्षक दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान तो देते ही है लेकिन अभिभावको की सहभागिता भी इसमे बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।