दिव्यांग बच्चों के घर दीपावली मनाकर परिजनो को दिया मतदान का संदेश
गाडरवारा। गत दिवस पावन पर्व दीपावली के अवसर पर ग्राम सांगई में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने उनकी पदस्थ संस्था एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के दिव्यांग बच्चों एवं शाला में निशुल्क सेवाएं देने वाले सेवाभावी शिक्षको के घर घर जाकर उन्हें पटाखे , मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट आदि वितरित करते हुए उनके परिजनों को विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर कर दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर श्री पटैल ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष दीवाली के दिन दिव्यांग बच्चों के घर एवं निःशुल्क स्कूल में सेवाएं देने वाले सहयोगी शिक्षको के घर जाकर दीपावली मनाई जाती है एवं उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL