तेंदुए के शिकार की हो जांच..
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान परिक्षेत्र के महगवा बीट में तेंदुए का शिकार होने पर उच्च स्तरीय जांच कर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने संबंधी बाबत ज्ञापन भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त भागीरथ तिवारी ने ईमेल से प्रेषित किए आपने ज्ञापन में कहा कि विगत दिनों 31 दिसंबर 2022 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के वन परिक्षेत्र बरमान के अंतर्गत आने वाले महगवा बीट के कक्ष क्रमांक 353 में वन्य प्राणी तेंदुए के शिकार कर मारने की घटना सामने आ रही है l इस शिकार की घटना को लेकर आप निम्न बिंदुओं पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें lजिस बीट पर शिकार किया गया है स्थल के आसपास रहने वालों की घरों की सूक्ष्मता से जांच की जावे lइस बीट पर रहने वाले वन विभाग के जो भी कर्मचारी पदस्थ हैं उनको तत्काल निलंबित किया जावे l
भविष्य में जिले में कोई भी वन्यप्राणी की मौत शिकार करने से न हो यह निश्चित किया जाए lभविष्य में यदि कोई भी वन्यप्राणी का शिकार किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी को तुरंत निलंबित किया जाए l