तहसील कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन हेतु गठित दलों की बैठक आयोजित
गाडरवारा तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी, व्यय लेखा , वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन दलों के प्रभारियों की बैठक एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।बैठक में मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा व राजेश गुप्ता ने प्रोजेक्टर पर दलों के प्रभारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम , आकाश डहारे, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सभी की जिम्मेदारियां महत्तवपूर्ण है। दलो के प्रभारी सम्पूर्ण टीम के साथ टीम भावना के साथ कार्य करें । कार्य मे सजगता एवं पूर्ण सक्रियता जरूरी है। बैठक में अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL