तहसीलदार ने ली बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक
गाडरवारा। बीते बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर स्थानीय शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम ने गाडरवारा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता सूचियों के साथ मतदाता पर्चियों का वितरण करते हुए 3 दिवस में मतदाताओ के घर घर जाकर मतदाता पर्चियों के वितरण के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम ने कहा कि 17 नवम्बर को विधानसभा का चुनाव होना है। सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र की मतदाता पर्चियों को घर घर जाकर वितरित करते हुए मतदाताओ को 17 नवम्बर के मतदान हेतु आमंत्रित कर्रें। मतदाता पर्ची वितरण के समय यदि कोई मतदाता घर पर नही मिलता तो उसे दूसरे दिन मतदाता पर्ची वितरित करें। सभी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के दौरान अनुपस्थित, मृत , स्थानांतरित , दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओ की सूची बनाएं एवं रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करें। बैठक में निर्वाचन कार्यालय से अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, मधुसूदन पटैल,श्रीराम रजक, महेंद्र भार्गव सहित अनेक बीएलओ उपस्थित रहे