डोंगरगाँव बरघटिया चेक पोस्ट पर 4 लाख रुपये ज़ब्त
नरसिंहपुर विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थेतिक निगरानी दल- एसएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किये गये हैं। ये सदस्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।
इसी क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर अंतर्गत आने वाले एसएसटी चेक पोस्ट डोंगरगांव- बरघटिया में टीम द्वारा शुक्रवार 27 अक्टूबर को रात्रि में वाहनों की जांच की गई। वाहनों की जांच के दौरान शाम 7.15 बजे टीम द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएल 1450 से अपूर्व जैन पिता सुनील जैन निवासी 362 बी कॉलोनी नगर थाना एरोड्रम इंदौर के वाहन की तलाशी के दौरान 4 लाख दो हजार रुपये जप्त किये गये, जिसमें 500 रुपये के 804 नोट जप्त किये। उक्त नगद राशि आगामी आदेश तक अभिरक्षा के लिए भेजे गये। इस दौरान सोन सिंह धुर्वे और एसएसटी की टीम मौजूद थी।