डीईओ समेत नागपुर की टीम ने किया भ्रमण
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने शिक्षा विभाग के अमले एवं नागपुर की आर्किटेक्ट टीम के साथ साईंखेड़ा में प्रस्तावित सीएम राईज स्कूल के भवन निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया। उंन्होने साईंखेड़ा के ख़िरका टोला एवं ग्राम बरहटा की शासकीय भूमि का आरआई एवं पटवारियों के साथ नागपुर की आर्किटेक्ट टीम को अवलोकन कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि साईंखेड़ा में सीएम राईज स्कूल के भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि के दो विकल्प है। आर्किटेक्ट टीम ने दोनों स्थलों का भ्रमण कर जगहों को देखा है। जल्द स्थल चयन होते ही सीएम राईज स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, विक्रम शर्मा, मधुसूदन पटैल सहित नागपुर आर्किटेक्ट टीम से प्रकाश बारस्कर, सोनू पिंजरे एवं उनकी टीम सहित आरआई संतोष ठाकुर एवं पटवारी राज चौकसे, मनीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे