गाडरवारा। इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं जारी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए  चीचली ब्लॉक अंतर्गत गोटीटोरिया के समीपी दूरस्थ वनांचल ग्राम बड़ागांव के शासकीय हाईस्कूल के कक्षा 10 वी के छात्रों को परीक्षा देने कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था । स्कूल के लगभग 9 छात्रो को पेपर के दिन पहाड़ से नीचे लगभग 10 किमी नीचे उतरकर  परीक्षा केंद्र  तेन्दूखेड़ा जाना होता था। क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने छात्रों के रुकने हेतु गोटीटोरिया के छात्रावास में संपर्क किया परंतु अधीक्षक द्वारा मना करने के बाद   उन्होंने स्कूल के शिक्षको के सहयोग से परीक्षा होने तक   छात्रो को गोटीटोरिया में ही किराए का कमरा दिलाकर उनके रहने की व्यवस्था कराई एवं छात्रों को सहायता राशि भी दी। उन्होंने छात्रो से मुलाकात करते हुए  उनका  मनोबल  बढ़ाया एवं उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए छात्रो से कहा की बड़ागांव में चूंकि 10 वी तक ही पढ़ाई की व्यवस्था है ऐसे में आगे की पढाई के लिए वह छात्रो की मदद करेंगी।  इस अवसर पर वीरेंद्र चौरसिया सहित अतिथि शिक्षक देवराज गुर्जर एवं रामेश्वर मेहरा भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL