डीईओ ने किया परीक्षा केंद्रों एवं स्कूल का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं उनके निरीक्षण दल ने हाईस्कूल परीक्षा में ग्राम रायपुर, चीचली, कल्याणपुर एवं सूखाखेरी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा से जुडी व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के समय केंद्रों पर गणित विषय का पर्चा छात्र छात्राएँ हल कर रहे थें। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने केंद्र अध्यक्षों से केंद्रों पर छात्र छात्राओं के बैठने, पेयजल से जुड़ी बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाओ के संचालन की अपेक्षा जताई। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण उपरांत उन्होंने गोटीटोरिया में शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पढ़ाई एवं पीएम पोषण से जुड़ी जानकारी हासिल की। उन्होंने शिक्षको से बच्चों की एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं का बारीकी से निरीक्षण करने की बात पर जोर देते हुए अशुद्धियों पर गोला लगाकर छात्रों से उन्हें सुधारने हेतु बोलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिसर में समुचित साफ सफाई की बात भी कही।