डीईओ ने किया निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने चीचली में शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं गाडरवारा में शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन का निरीक्षण कर नए सत्र के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षको से कहा कि नए सत्र की शुरुआत से ही स्कूलो में बेहतर पढ़ाई हो, सभी कालखंड नियमित रूप से लगें, स्कुलो में बेहतर साफ सफाई हो, समय से स्कूल खुलें एवं बंद हो आदि सभी बातों का ध्यान रखकर स्कूलों का विधिवत संचालन हो। निरीक्षण के अवसर पर प्राचार्य आरती पाठक, के एस वंशकार, मधुसूदन पटैल, अमित पटैल, विक्रम शर्मा आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL